Huawei Mate XT Ultimate इंडिया में कब होगा लॉन्च जानिए Specifications & Price in India

——-Huawei Mate XT Ultimate

Huawei ने हाल ही में अपना स्मार्टफोन Huawei Mate XT Ultimate को लॉन्च किया है, जो तकनीकी जगत में एक बड़ा धमाका साबित हो रहा है। इस स्मार्टफोन में बेहतरीन डिजाइन, शानदार डिस्प्ले और पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ ही इसमें बहुत सरे फीचर दिया है Huawei Mate XT Ultimate की Specifications और Huawei Mate XT Ultimate Price in India से मिली जानकारी के अनुसार इसमें आपको 50 MP + 12 MP + 12 MP Triple Rear Camera मिलेगा और 16 GB RAM मिलता है और साथ ही इसमें आपको 10.2 inch की डिस्प्ले मिलती है जो इसके परफॉर्मेंस को बेतार बनती है और ऐसा ही कई सरे फीचर है जो निचे दिया है

Huawei Mate XT Ultimate Specifications

Huawei Mate XT Ultimate का डिज़ाइन बहुत ही प्रीमियम का है और इसका मेटल और ग्लास का कॉम्बिनेशन इसे एक बहुत गई संदर लुक देता है। इसके अलावा, यह फोन बेहद पतला और हल्का है, जिससे इसे इस्तेमाल करने में आसानी होती है। इसका फोल्डेबल डिज़ाइन इसे अन्य स्मार्टफोन्स से अलग करता है और इसकी उपयोगिता को और बढ़ाता है फोन में फुल-स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है, जो फोल्ड करने पर एक कॉम्पैक्ट टैबलेट में बदल जाता है। इसका डिज़ाइन न केवल स्मार्टफोन की श्रेणी में इसे श्रेष्ठ बनाता है, बल्कि तकनीक और स्टाइल का एक नया नाम भी स्थापित करता है

Huawei Mate XT Ultimate फ़ोन HarmonyOS v4.2 के साथ लॉन्च होने बाला है खबरों के मुताबिक इसमें बहुत सारि खुबिया है अगर आपको टैब और मोबाईल को एक साथ खरीदना चाहते है तो आप सही जगा पे आया है आपको इसमें मोबाईल और टेब दोनों देखने को मिलेंगे एक बार इसके Huawei Mate XT Ultimate Specifications और Price जरूर देखे क्योकि न केवल इसमें आपको 10.2 inch की डिस्प्ले मिलती है बल्कि इसमें 4K UHD Video Recording भी मिलती है साथ ही इसमें Octa Core Processor और 16 GB RAM मिलते है और 5G जैसे कई सरे फीचर है जो निचे दिया है

CategorySpecification
GeneralHarmonyOS v4.2
Weight: 298 g (Heaviest)
Side Fingerprint Sensor
Display10.2 inch, OLED Screen
Resolution: 2232 x 3184 pixels
Pixel Density: 381 ppi
Foldable, Dual Display: LTPO OLED, 120Hz
Screen Sizes: 6.4 inches (Single), 7.9 inches (Dual), 10.2 inches (Triple)
Refresh Rate120 Hz
Punch Hole Display
CameraRear: 50 MP + 12 MP + 12 MP (Triple)
4K UHD Video Recording
Front: 8 MP
TechnicalProcessor: Octa Core
RAM: 16 GB (Largest)
Inbuilt Memory: 256 GB (Smallest)
Memory Card: Not Supported
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Vo5G
Bluetooth: v5.2, WiFi, NFC
USB-C: v3.1
IR Blaster
BatteryCapacity: 5600 mAh (Largest)
Charging: 66W Fast Charging
50W Wireless Charging
5W Reverse Charging
7.5W Reverse Wireless Charging

Huawei Mate XT Ultimate Display

——-Huawei Mate XT Ultimate Display

Huawei Mate XT Ultimate में 10.2  इंच की बड़ी OLED डिस्प्ले दी गई है इसमें 2232 x 3184 pixels का डिस्प्ले रेसोलुशन और 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है इसके साथ ही इसमें आप इसको फोल्ड कर सकते है इसमें आपको Foldable, Dual Display with Dual display: LTPO OLED, 120Hz, 7.9 inches, 2048 x 2232 pixels, (Single Screen: 6.4 inches, Dual Screen: 7.9 inches, Triple Screen: 10.2 inches मिलता है जो इसकी डिस्प्ले को शानदार लुक देता है

Huawei Mate XT Ultimate Camera

——–Huawei Mate XT Ultimate Display

Huawei Mate XT Ultimate में शानदार कैमरा कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा 8 MP का है इसके साथ ही 50 MP + 12 MP + 12 MP Triple कैमरा है जो फोटोग्राफी को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाता है इसका कैमरा सेटअप न केवल दिन के समय, बल्कि लो-लाइट कंडीशन में भी बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट भी मौजूद है, जिससे आपकी फोटोज और वीडियोज प्रोफेशनल क्वालिटी की लगती हैं

Huawei Mate XT Ultimate Ram & Storage

Huawei Mate XT Ultimate में Octa Core प्रोसेसर दिया गया है यह प्रोसेसर न केवल सुपरफास्ट है बल्कि अत्यधिक पावर एफिशियंट भी है। इसमें दिया गया 16 GB RAM और 256GB इंटरनल मेमोरी दिया है जो इसको फ़ास्ट बनती है और फोन में 256GB और 512GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं, जिससे आपको स्टोरेज की कोई कमी महसूस नहीं होगी। साथ ही, GPU Turbo तकनीक के साथ यह फोन ग्राफिक्स-इंटेंसिव गेम्स और एप्लिकेशन्स को बिना किसी रुकावट के रन करने में सक्षम है।

Huawei Mate XT Ultimate Battery

Huawei Mate XT Ultimate में 5600mAh की बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक चलने वाली बैटरी बैकअप प्रदान करती है। इसमें 66W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी है, जिससे आप इसे जल्दी से चार्ज कर सकते हैं

Huawei Mate XT Ultimate Price in India

Huawei Mate XT Ultimate की कीमत भारत में इसके वेरिएंट्स के आधार पर निर्धारित की गई है जबकि 16GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग ₹2,00,000 है। हालांकि,यह एक प्रीमियम डिवाइस है इसलिए इसकी कीमत उच्चतम है, लेकिन जो फीचर्स और परफॉर्मेंस यह प्रदान करता है,

Read More

Leave a Comment