मारिया कैरी ने अपनी माँ और बहन की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया 

मारिया कैरी ने सोमवार को सीएनएन को बताया की पिछले हफ्ते मने अपनी माँ खो दी 

मारिया कैरी यह भी बताया की उसी दिन मेरी बहन की भी मृत्यु हो गई थी 

पैट्रिशिया कैरी और एलिसन कैरी की मृत्यु के बारे कुछ पता नहीं चला 

खबरों के मुताबिक पैट्रिशिया कैरी की उम्र 87 बर्ष थी 

टाइम्स यूनियन अखबार के लेखक के अनुशार एलिसन कैरी  की उम्र 63 वर्ष थी

पैट्रिशिया कैरी की शादी अल्फ्रेड रॉय से हुई थी इनकी मृत्यु 2002 में हो गई थी